Follow Us:

PM मोदी तक पहुंचेगी लोगों के ‘मन की बात’, शिमला ग्रामीण में हुई कैंपेन की शुरूआत

पी. चंद, शिमला |

लोगों के मन की बात अब सीधे पीएम मोदी तक पहुंचेगी। बीजेपी ने शिमला ग्रामीण से 'भारत के मन की बात मोदी के साथ' कैंपेन की शुरुआत की। यह कैंपेन शोघी बाजार में किया गया। प्रदेश मीडिया सहप्रभारी रवि मेहता ने बताया कि यह कैंपेन देश भर में चल रहा है जिसका शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में किया था।

इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व भारत की जनता के मन की बात जानना चाहता है। कार्यक्रम में एक सुझाब पेटी हर मंडल में बूथ स्तर पर चलाई जा रही है जिसमे सभी नागरिक अपने अपने सुझाब बढ़-चढ़ कर दे रहे हैं। इन सुझावों के माध्यम से बीजपी आने वाला लोकसभा चुनावों का दृष्टिपत्र जनता के मन को जानने के बाद बनाएगी।

उन्होंने बताया कि यह केंद्र नेतृव की एक विशेष पहल है ऐसा पूर्व में कभी नहीं हुआ कि कोई भी राजनीतिक दल जनता को साथ लेकर चला है। नए भारत के निर्माण में सभी नागरिक अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सुझाब एकत्र करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 4 मार्च को भेज दिए जाएंगे।

भारत के मन की बात कार्यक्रम कसुम्पटी मंडल और शिमला मंडल में भी आज ही शुरू किया गया। कार्यक्रम में ज़िला महामंत्री विजय परमार, वीना ठाकुर, प्रमोद शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, तृप्ता वर्मा, मंडल महामंत्री छविंद्र पाल, आशा कश्यप, महिंदर रोहल, प्रदीप कश्यप, चंदन, प्रेम शर्मा, हिमांशु जसरोटिया, हरीश राणा और अन्य कार्यक्रता उपस्थित रहे ।