हिमाचल प्रदेश के किन्नौर तिब्बत बॉर्डर शिपकिला के पास सेना के 6 जवान ग्लेशियर की चपेट में आ गए। इसमें से अब तक 5 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। जिलाधीश किनौर गोपाल चंद ने बताया कि अभी सूचना पुख्ता नहीं है क्योंकि किसी से भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
लेकिन सेना के कमांडर से जो बात हुई उस आधार पर आज सुबह सेना के 16 जवान नमज्ञा से शिपकिला के समीप पेयजल लाइन को दरुस्त करने निकले थे। इसी बीच पहाड़ी से ग्लेशियर गिरने के कारण 6 जवान इसकी चपेट में आ गए। एक जवान को घायल अवस्था में तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया है। लेकिन पूह चिकित्सालय पहुंचते तक उसकी मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने पुलिस और आइटीबीपी की 27 वी बटालियन के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है।