दिल्ली-मनाली रुट पर प्रतिदिन चलने वाली एक निजी वॉल्वो बस स्टाफ द्वारा यात्रियों के सामान पर हाथ साफ़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना गुरूवार सुबह की बताई जा रही है। घटना के अनुसार जब 6 बजे एक युवती अपनी माता संग लियो वॉल्वो बस द्वारा पानीपत से सुंदरनगर पहुंची। जब उन्होंने घर जा कर सामान चेक किया तो उसमे से मिठाईयां, नमकीन और जरूरी सामान का बड़ा लिफाफा गायब पाया। जिसकी कीमत तकरीबन 5 हजार बताई जा रही है। इस संबंध में युवती ने बीएसएल थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।
युवती का आरोप है कि सफर के दौरान रात को जब वह बस में अपनी माता संग स्वार थी तो बस के परिचालक ने उनकी आपस की बातचीत सुनने के बाद अपने एक अन्य सहयोगी को बस के नीचे बनी डिक्की में भेज दिया। जिन्होंने सामान चोरी करने की मंशा से उनके बैग की तलाशी ली और सामान चोरी कर लिया। इस बारे जब हमने लियो बस ड्राईवर दीपक जो कि सरदार है से फोन पर बात की तो उसने कंडक्टर का नम्बर नहीं दिया और बोला कि वह इसका भुगतान शीघ्र ही कर देगा। वहीं मनाली स्थित वॉल्वो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है।