कुल्लू की ऊंची चोटियों के साथ साथ समूचे लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में डेढ़ फुट ताजा बर्फबारी हुई है।
उदयपुर में पौने दो फुट, कोखसर में तीन और रोहतांग दर्रा में चार फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू जिला की उझी घाटी की पहाड़ियों समेत कुल्लू, बंजार, सैंज, मणिकर्ण और आनी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। वहीं नीचले इलाकों में भारी बारिश हुई है जिससे जनजीन प्रभावित हुआ है।