प्रदेश में हुई भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश-बर्फबारी से प्रदेश के कई स्थानों में भूस्खन और हिमस्खलन के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। ऐसा ही ताजा मामला किन्नौर में भी देखने को मिला है।
यहां शुक्रवार सुबह चोरा गांव के पास स्तित जिला के मुख्य द्वार पर भूस्खलन के कारण पहाड़ी से चट्टान आ गिरी। चट्टान गिरने के कारण मुख्य द्वार टूट गया है। जिस कारण एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है।
वहीं बुधवार को चंबा जिले के कल्हेल पंचायत के कालेरा गांव में भूस्खलन के कारण प्रांगण का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, जिससे चार घरों के ऊपर खतरा मड़राने लगा है। वहीं, भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से कुल्लू, शिमला के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को कुल्लू में हुई बारिश से जहां सैंज घाटी के पागल नाले में जीप बह गई, तो वहीं, बारिश के कारण शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा सभी शिक्षण सस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।