भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी होगी। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर थे। कोहली 16 महीने बाद घरेलू मैदान पर टी-20 मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने पिछला टी-20 न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2017 में तिरुवनंतपुरम में खेला था। भारतीय टीम को उस मुकाबले में छह रन से जीत मिली थी।
कोहली के बिना घरेलू मैदान पर पिछले 6 मुकाबलों में भारत जीता
कोहली के बिना भारत ने पिछले 16 महीने में घरेलू मैदान पर छह मुकाबले खेले। इन सभी में टीम को जीत मिली। कोहली ने अब तक कुल 65 टी-20 में 2167 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 49.25 रहा। वहीं, घरेलू मैदान पर उन्होंने 22 मैच में 41.41 की औसत से 704 रन बनाए।
टी-20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 64%
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 18 टी-20 खेले गए हैं। इनमें भारत 11 और ऑस्ट्रेलिया छह मुकाबलों में विजेता रहा। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। भारत का सक्सेस रेट 64% है। वहीं, भारतीय मैदानों पर दोनों टीमों के बीच पांच मैच हुए। इनमें भारत चार जीता। जबकि, एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत का सक्सेस रेट 80% है।