Follow Us:

कुल्लू में यहां पहाड़ी दरकने से 150 घरों को खतरा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चकुरठा के गांव फगवाणा में लोगों को पहाड़ी गिरने का खतरा सता रहा है। पहाड़ी गिरने के खतरे से गांव में रह रहे 150 से अधिक परिवारों की रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि टीपरीबीड़ पहाड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और पहाड़ी खिसकने लगी है। अगर पहाड़ी गिर गई तो पूरा गांव इसकी चपेट में आएगा और भारी तबाही मचेगी।

जानकारी के मुताबिक कि गांव के ऊपर टीपरीबीड़ नामक पहाड़ी है और पहाड़ी पर लोगों की जमीनें भी हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पहाड़ी में दरारें आ गई हैं और दिन प्रतिदिन पहाड़ी में पड़ी दरारें गहरी होती जा रही हैं।

पहाड़ी के नीचे बसे गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि शीघ्र जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम से यहां का सर्वे करवाया जाए और पहाड़ी से बचने का कोई तरीका तलाशा जाए ताकि गांव के सैंकड़ों लोगों की जान बच सके और भारी नुकसान को रोका जा सके।