आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी में भी अब बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सरकार या यूं कहें कि बीजेपी के नेता भी बैठकों में पूरी तरह व्यस्त नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रभारी तीर्थन रावत पूरे प्रदेश का दौरा करके लगातार पदाधिकारियों के साथ चुनावी स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।
हमीरपुर में भी आज चुनावी समीक्षा बैठक हुई और बैठक में बीजेपी किस तरह आने वाले चुनावों में जनता के बीच में जाएगी और मोदी सरकार के कामों को कैसे जनता के बीच में लेकर जाना है। पन्ना प्रमुख और त्रिदेव की भूमिका को कैसे और अधिक मजबूत करना है। इन सब बातों पर चर्चा हुई। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के साथ कैसे लड़ाई लड़नी है यह भी एक महत्वपूर्ण चर्चा इस बैठक में हुई हुई है।