Follow Us:

कैबिनेट बैठक: SMC टीचरों का मानदेय बढ़ाया, कई जगहों पर खुलेंगे नए स्कूल

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो चुकी है। चुनावी ऐलान से ठीक पहले हुई इस कैबिनेट बैठक में अहम रूप से कई निर्णय लिये गए हैं। सरकार ने SMC टीचर्स, वाटर कैरियर्स, मिडे डे मिल बनाने वाले हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाया है।

  • जसवां-परागपुर में खुलेगा HPPWD का नया डिविज़न
  • कांगड़ा के इंदौरा, बिलासपुर के झंडूता, मंडी के पांगना, सिरमौर के बोगधर क्षेत्र में खुलेगा PWD सब डिविजन और डिविजन खुलेंगे, साथ में पोस्टें भी भरी जाएंगी।
  • 2635 SMC टीचर्स के मानदेय में 20 फ़ीसदी वृद्धि होगी
  • अनुबंध वाटर कैरियर्स के मानदेय बढ़ाया, अप्रैल से होगा 2400
  • स्कूलों में कूक-कम-हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाया, अप्रैल से 20 हजार होगा
  • कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में खुलेगा फायर स्टेशन
  • मंडी के हताली, सोलन के कुनियार में पुलिस थाना बनेगा, पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • मंडी के लडबढ़ोल में खुलेगी ITI, साथ में 42 पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • मंडी के भड़ोतरा में IPH का सब डिविजन,
  • बिलासपुर के बैराठी, चंबा के सत्यास, कांगड़ा के लंबागांव, मंडी के सरकाघाट-चैल, शिमला के चौपाल, सिरमौर के बंदली, ऊना के गेहारा में खुलेगा अटले आदर्श विद्यालय
  • लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट कॉलेज में राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया।
  •  बल्ह, सागलू, गोपालपुर- I और II शिक्षा खंडों से नक्काशी करके मंडी जिले के रेवाल्सर में नया प्राथमिक शिक्षा ब्लॉक बनाने की अपनी स्वीकृति दी।
  • सिरमौर जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों बमबीर-बडियार, बारा चकली, घरगांव पलशो और गुसाँ को सरकारी मिडिल स्कूल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल दून डेरिया और कोटला मोलर को मंडी जिले में, सरकारी मिडिल स्कूल, सेरू और गुजरोडर, सरकार में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया। बिलासपुर जिले में मिडिल स्कूल प्लासला और कांगड़ा जिले के सरकारी मिडिल स्कूल कस्बा कलरी और सरकारी मिडिल स्कूल, कुल्लू जिले के रूजजक और बस्तुरी-द्वितीय में चोपरासा, हाईस्कूलों में सरकारी हाई स्कूल सोयल और कुल्लू जिले में बोशिंग, मंडी में सरकारी हाई स्कूल गलू जिला, गवर्नमेंट हाई स्कूल, कोटला बरोग, छोगी ताली, सदियार और सिरमौर जिले में मुगलवाला करतारपुर, बिलासपुर जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल, मुंडखर, चंबा जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल सुराल, हमीरपुर जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल बधार और गवर्नमेंट हाई स्कूल थाना सोलन जिला शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को।
  • इसने विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की