पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान ऑकोपाइड कश्मीर में जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह क़रीब साढ़े 3 बजे बालाकोठी, मुजफ्फबाद और चकोठ़ी में 1000 किलो विस्फोटक फेंका है। बताया जा रहा है इस कार्रवाई में 300 के क़रीब आतंकी मारे जाने की ख़बर है।
इसी के मद्देनज़र अब कांग्रेस और बीजेपी के ट्वीट्स आना भी शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमले पर IAF की तारीफ़ की है। इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हमले को सही करार दिया है। इसी बीच बताया तो ये भी जा रहा है कि कुछ देर में भारतीय वायुसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें इस हमले की पूरी जानकारी मिल सकती है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इमरजेंसी कैबिनेट बुलाई है।