पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने PoK पर बड़ी कार्रवाई की है। वायुसेना ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के बाद पाकिस्तान के F16 विमानों ने जवाबी कार्रवाई करने की कोश़िश की थी, लेकिन भारतीय सेना का फॉर्मेशन देख़कर उन्हें पीछे हटना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 मिराज 2000 विमानों ने PoK में घुसकर बालाकोट, चिकोटी औऱ मुज़फ्फरबाद में आतंकी लॉन्च पैड्स पर 1000 किलो के बम गिराये। हमले में जैश का कंट्रोल रूम तबाह हो गया है। इससे संबंधित रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जैश का कंट्रोल रूप जंगल में था उसे उड़ाया गया है। हमारी कोश़िश थी कि इससे सिविल्यन्स को दूर रखा जाए औऱ इसमें हम सफ़ल हुए हैं।