एलायंस अकादमी की ओर से मिस क्वीन ऑफ हिमाचल 2019 का आयोजन कुल्लू के बदाह में करवाया गया। इसमें जितेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कैटवॉक कर सुंदरियों ने हुस्न के जलवे बिखेरे। इसमें कुल्लू की तिष्या रक्षिता ब्रांड अंबेसडर ऑफ मिस इंडिया यूनिवर्सल, बिलासपुर की नौशीन को मिस क्वीन ऑफ हिमाचल चुना गया।
फर्स्ट रनर अप कुल्लू की इशा, शिमला की रंजन रामटा सेकेंड रनरअप रहीं। इसके अलावा सुंदरियों को सात सब टाइटल्स भी प्रदान किए गए। इसमें दिवा ऑफ द ईयर कुल्लू की नताशा, फेस ऑफ द इयर शिवांगी जंबाल, मिस क्लासिक फोक इशा, मिस प्रोफिशिएंट काजल मेहता रामपुर से, मिस ग्रेगेरियस प्रगति कटोच कांगड़ा, मिस रैंप वाक अमीषा शुक्ला कुल्लू, मिस इंटेलेक्चुअल का खिताब कुल्लू की शगुन को दिया गया।
मिस क्वीन ऑफ हिमाचल की तीनों विजेता को मिस इंडिया यूनिवर्सल के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है। मिस इंडिया यूनिवर्स एल की प्रतियोगिता मई महीने में मुंबई या दुबई में करवाई जाएगी। तिष्या रक्षिता को मिस इंडिया यूनिवर्सल की ब्रांड एबेस्डर चुना है। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।