शिमला के राजीव गांधी कॉलेज चौड़ा मैदान में एक बार फिर एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला। जहां एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ता को लहूलुहान कर दिया। एबीवीपी का आरोप है कि वह भारतीय सेना के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
इसी दौरान एसएफआई के गुंडों ने एबीवीपी के अध्यक्ष पर दराट और खूंखरी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। यह पहला मौका नही है जब इन दोनों छात्र संघठनो के बीच खूनी संघर्ष हुआ है इससे पहले भी दोनों के कार्यकर्ता आपसी लड़ाई में लहूलुहान हो चुके है।