घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डा. सुरेंद्र कुमार शर्मा को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद उत्तर क्षेत्रीय समिति नई दिल्ली का सदस्य मनोनीत किया गया है। डा. सुरेन्द्र शर्मा जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के कामली कोठी गांव से सुपुत्र कर्मचंद और माता व्यासा देवी के जन्मे डा. सुरेन्द्र शर्मा शुरू से ही होनहार छात्र रहे हैं। शुरूआत की पढ़ाई गांव के ही स्कूल उच्च पाठशाला मरहाणा में आंठवी तक और दसवीं भराड़ी स्कूल से करने के बाद सुंदरनगर कॉलेज में B.SC करने के पश्चात विश्वविद्यालय शिमला से B.ED और M.ED की डिग्री प्राप्त की है।
शर्मा ने गढ़वाल श्रीनगर विश्वविद्यालय से P.HD की डिग्री हासिल की है। डा. सुरेंद्र शर्मा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में सेवा करने के पश्चात वर्तमान में शिमला विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। शर्मा ने 6 छात्रों को P.HD करवाने के बाद 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र भी प्रकाशित करवा चुके हैं। डा. सुरेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के सदस्य बनने पर क्षेत्र में खुशी का महौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शर्मा ने बताया कि जो अहम जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे बखूबी निभाऊंगा और शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सुधार करने की कोशिश की जाएगी।