भारत और पाकिस्तान के बीच सुबह से तनावभरा माहौल बना हुआ था। पाकिस्तान के 3 विमान ने भारत में घुसपैठ करते हुए बम गिराने की कोशिश की। भारतीय सेना ने भी आक्रामक भूमिका निभाते हुए पाकिस्तानियों को बाहर खदेड़ दिया। पाकिस्तान की इस हरकत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत बैठक ली गई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) की बैठक में लगभग 2700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण और हथियार खरीद को मंजूरी दी गई है।
नया जहाज अस्पताल के कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। इन जहाजों के जरिए मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने, खोज और बचाव (SAR) मिशन और गैर-लड़ाकू बचाव कार्यों को किया जा सकेगा।
क्या है डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल
DAC हथियारों की खरीदारी का फैसला करता है। बुधवार की मीटिंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2700 करोड़ रुपये के हथियार और रक्षा उपकरण खरीदने को मंजूरी दी है। ये फैसला ऐसे वक्त लिया गया, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा था।