भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। दिल्ली में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप के आखिरी दिन बुधवार को इस जोड़ी ने 483.4 अंक हासिल किए। यह चौधरी का सीनियर वर्ल्ड कप में दूसरा पदक हैं। मिक्स्ड टीम इवेंट में उनका पहला पदक है।
इससे पहले टूर्नमेंट में चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में वर्ल्ड रेकॉर्ड 245.0 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही उन्होंने तोक्यो ओंलिंपिक 2020 में भारत के लिए कोटा भी हासिल किया था। वहीं भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पांचवें स्थान पर रही थीं।
चीन की जियांग रेनजिंग और बोवन जैंग ने 477.7 अंकों के साथ सिल्वर और साउथ कोरिया के किम बोमी और हान सुंगवू ने 418.8 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।