भारत-पाकिस्तान में बुधवार को हुई कार्रवाई के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पाक के कब्जे में हैं। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पाक मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री महमूद कुरेशी ने कहा कि यदि भारत बातचीत के लिए तैयार है तो वे पायलट को लौटाने के लिए तैयार हैं।
कुरेशी ने आगे कहा कि पाक के पीएम इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए तैयार है। फोन पर भी इस मसले पर बात की जा सकती है। हालांकि, इस पर पाक कुछ शर्तों की बात भी सामने आ रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट बता रही है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए भारत ने बिना शर्त के कमांडर की रिहायी पर बात कर रहा है।
ग़ौरतलब है कि 27 फ़रवरी को LoC पर एक कमांडर पाक लड़ाकू विमानों का पीछा करते हुए बॉर्डर क्रॉस कर गया था, जो अब पाक आर्मी के कब्जे में है। इसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसके बाद भारत ने कमांडर को सुरक्षित लौटाने को कहा। एक तरह से ये भी कहा जा सकता है कि विंग कमांडर अभिनंदन भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।