शुक्रवार सुबह कुल्लू के औट-लहुरी नेशनल हाईवे-305 पर लारजी डैम के पास पहाड़ी दरकी है। पहाड़ी दरकने से सड़क पर भारी मलबा आने से औट-बंजार-लुहरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सड़क पर से मलबा हटाने का काम जोरशोर से चल रहा है। जानकारी के अनुसार फिलहाल छोटे वाहनों को लारजी-औट के पुराने रास्ते से भेजा जा रहा है।
बंजार के एसडीएम मनीराम भारद्वाज ने बताया कि औट टनल के साथ लारजी डैम के पास भूस्खलन होने से नेशनल हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ है, इसके कारण बड़े वाहनों की आवाजाही थम गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे के अधिकारियों को मशीनरी भेजकर सड़क बहाल करने के निर्देश दिए हैं, कुछ घंटों के भीतर इस मार्ग को बहाल किया जाएगा। भारी बारिश से कई जगह पर पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है, सड़क पर वाहन चलाते समय चालक सावधानी बरतें।