Follow Us:

कन्याकुमारी में दहाड़े PM मोदी, पूरे देश को ‘अभिनंदन’ पर गर्व है

डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विंग कमांडर अभिनंदन पर बड़ा बयान दिया है। मोदी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश को अभिनंदन पर गर्व है कि वे तमिलनाडु के निवासी हैं। उन्हें गर्व है कि देश की पहली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से ही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यहां विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की 48 घंटे बाद वतन वापसी हो रही है। पंजाब के वाघा बॉर्डर से उन्हें भारत लाया जाएगा, हालांकि अभी तक उनके आने के टाइम का पूरा पक्का पता नहीं चल पा रहा। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम तक वे लौटेंगे। बॉर्डर पर उनके माता-पिता सहित कई बड़े नेता और हज़ारों की तादाद में लोग स्वागत के लिए मौजूद हैं।