Follow Us:

‘सैनिकों पर राजनीति कर घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे शिक्षा मंत्री’

पी.चंद |

देश में विंग कमांडर की वतन वापसी के बीच हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि देश के सैनिकों के पराक्रम पर जिस प्रकार की वह राजनीति और कांग्रेस के विरुद्ध वयान बाजी कर रहे है। उस से साफ तौर पर उनकी घटिया मानसकिता सामने आ रही है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही कहे चुके है कि देश के सैन्य बलों पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। बावजूद इसके बीजेपी द्वारा कांग्रेस को टारगेट करना निंदनीय है। कांगेस की चुप्पी को वह उनकी कमजोरी समझने की कोशिश न करें। कांग्रेस ईंट का जबाव पत्थर से देना जानती है और सुरेश भारद्वाज किसी गलतफ़हमी में न रहे। रजनीश किमटा ने कहा कि बीजेपी को जरा इतिहास पर भी नजर डाल लेनी चाहिए फिर भारत के सैन्य बलों और उनकी ताकत में कांग्रेस के योगदान को देख लेना चाहिए।