Follow Us:

‘जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का’! BJP की बाइक रैली में जमकर उड़ी कानून की धज्जियां

नवनीत बत्ता |

ऊना में बीजेपी की कमल सन्देश यात्रा के दौरान मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। बाइक रैली की अगुवाई पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने की, इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली में बिना हेलमेट वाहन चलाकर जमकर कानून का उल्लंघन किया, जबकि ट्रैफिक पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही ।

जब सैंया भाय कोतवाल तो डर काहे का। यह पंक्तियां ऊना में बीजेपी की बाइक रैली पर एकदम फिट बैठती नजर आई। मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ऊना में बीजेपी ने कमल सन्देश के नाम से बाइक रैली निकाली, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने स्वंय बाइक पर सवार होकर इस रैली की अगुवाई की।

लेकिन इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली में बिना हेलमेट वाहन चलाकर जमकर कानून का धज्ज्जियां उड़ाई। जबकि यह सब देखकर भी ट्रैफिक पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। पार्टी अध्यक्ष ने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर सराहना करते हुए इस कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के कल्याण का दावा किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनाये जाने का दावा भी किया।