पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए धेवा के सीआरपीएफ जवान तिलक राज की पत्नी सावित्री को सरकार लिपिक पद पर नौकरी देगी। इसके अलावा सरकार ने तिलक के गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के तिलक के नाम पर रखने को मंजूरी दी है। शहीद की पत्नी सावित्री को जिलाधीश कार्यालय कांगड़ा में क्लर्क पद पर तैनाती दी जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट कि मीटिंग में शहीद तिलक की पत्नी को कांगड़ा के जिला उपायुक्त कार्यालय में क्लर्क कि नौकरी देने का फैसला लिया था। अब शहीद की पत्नी को परिवार का पालन-पोषण करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
सरकार ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। सरकार ने पुलवामा हमले में शहीदों को पहले ही मदद देने का ऐलान कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश सरकार देश पर शहीद होने वाले सैनिको का सम्मान करती है और सरकार की तरफ से जो भी सहायता शहीदों के परिवार वालों को दी जा सकती है सरकार उसे देने के लिए वचनबद्ध है।