Follow Us:

हमीरपुर: भोरंज के रणवीर ठाकुर इटली में एशियन चैंपियनशिप के लिए हुए चयनित

रमित शर्मा |

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के ग्राम पंचायत भुक्कड़ निवासी रणवीर सिंह ठाकुर पुत्र कांशी राम ठाकुर ने सेकिंड नेशनल मास्टर गेम वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इलाके का नाम रोशन किया है। भोरंज के एक छोटे से गांव में जन्मे रणवीर ठाकुर जूडो-कराटे में भी अपना नाम कमाए हुए हैं। वह जूडो कराटे में भी कई मेडल जीत चुके हैं। वह कराटे में तीन बार नेशनल खेलकर 3 गोल्ड मैडल जीते हैं। 1999 में इंग्लैंड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

इसी कड़ी में सेकंड नेशनल मास्टर गेम्स वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप जोकी 55 प्लस आयु वर्ग के लिए एमआरपी स्टेडियम देहरादून में आयोजित की गई थी जिसमें रणबीर ठाकुर ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस मेडल के बाद इनका चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। एशियन चैंपियनशिप इटली में सितंबर महीने में आयोजित होंगी। भोरंज और जिला हमीरपुर के लिए रणवीर ठाकुर किसी परिचय के मोहताज नही हैं। एक समाजसेवी के रूप में भी इनकी पहचान है वर्तमान में ये सिविल सप्लाई में इंचार्ज फार्मासिस्ट पालमपुर में तैनात हैं।