Follow Us:

TCP और प्लानिंग एरिया से ग्रामीण क्षेत्र जल्द होंगे बाहर: CM जयराम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। टीसीपी और प्लानिंग एरिया में शामिल ग्रामीण क्षेत्र जल्द बाहर किए जाएंगे। नाचन विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौर के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोट पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में टीसीपी और प्लानिंग एरिया में शामिल ग्रामीण क्षेत्र जल्द बाहर किए जाएंगे।

जिस के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार अगला निर्णय लेगी। जल्द इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिना वजह और बिना सहमति से प्रदेशभर में ग्रामीण क्षेत्र को टीसीपी और प्लानिंग एरिया में शामिल कर दिया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए मुख्यालय पर स्थित टीसीपी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं।

सीएम ने कहा कि कुल्लू, घुमारवीं और नेरचौक सहित कई अन्य क्षेत्रों से लोगों की शिकायतें सरकार के पास आई हैं और जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।