Follow Us:

एयर स्ट्राइक पर सिद्धू ने पूछा, पाकिस्तान में आतंकी मारने गए थे या पेड़ गिराने

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने पर सुर्खियों में रहे नवजोत सिंह सिद्धु एक बार फिर चर्चा में हैं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए भारतीय सेना के एयर स्ट्राक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इसे लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सरकार का एक हथकंडा बताया है।

सिद्धू ने ट्वीट करते हुए पूछा कि – '300 आतंकी मारे गए या नहीं? इसका मकसद क्या था? आतंकियों को मारा गया या केवल पेड़ गिराए गए? क्या ये चुनावी नौटंकी थी? दुश्मन से लड़ने की आड़ में हमारी जमीन पर हमसे धोखा किया गया। सेना को राजनीतिक फायदों के लिए इस्तेमाल करना बंद करो। ऊंची दुकान, फीका पकवान।'

बता दें कि पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की ओर से गई एयर स्‍ट्राइक पर सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने साफतौर पर कहा 'हमारा काम आतंकी ठिकानों को तबाह करना है, हमारा काम उनके शवों की गिनती करना नहीं है। यह काम सरकार का है।'

वायुसेना प्रमुख ने सोमवार को इस एयर स्‍ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम कोई लक्ष्‍य साधते हैं, तो हम उसे तबाह कर देते हैं। अगर हम लोगों ने जंगलों पर बम गिराये होते तो इमरान खान प्रतिक्रिया क्‍यों देते।