देश की राजधानी दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया गया है। ये घोषणा हमने नहीं बल्कि पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने वाली एनजीओ ग्रीनपीस ने की है। ग्रीनपीस ने 62 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है जिनमें गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रदूषित है। एनजीओ का यह आकलन 2018 के पर्यावरण के मुताबिक है।
एनजीओ की लिस्ट में तीन राजधानी शामिल हैं जिसमें से सबसे ऊपर भारत की राजधानी दिल्ली, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की राजधानी काबूल है। टॉप छह सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में पांच भारत के हैं जबकि एक पाकिस्तान का है। पहले नंबर पर गुरुग्राम, दूसरे पर गाजियावाद, और तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी शहर फैसलाबाद है, चौथे पर फरीदाबाद, पांचवे पर भिवाड़ी (राजस्थान) और छठे पर नोएडा है।
एनजीओ की यह रिपोर्ट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के ऑनलाइन इंटरएक्टिव डिस्प्ले के साथ 2018 में कई क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों में वायु-गुणवत्ता और काम करने की जरूरत को लेकर आंकी गई है। हालांकि, एनजीओ आधिकारिक तौर पर आंकड़ा आज जारी करेगी। एनजीओ ने कहा, ''आइक्यूएअर, एअरविजुअल, एअर क्वालिटी मैप के जरिए हम इसमें शामिल सभी जगहों की वायु गुणवत्ता के बारे में पता लगा सकते हैं। जिसके बाद सभी जगहों की वायु गुणवत्ता की रीडिंग को एक जगह पर लिया जा सकता है।''