Follow Us:

चंबा: जनमंच में नहीं सूनी लोगों की समस्याएं, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

समाचार फर्स्ट |

पिछले कल चंबा जिला के करियां में हुए जनमंच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल पिछले कल चंबा जिला के करियां पंचायत में जनमंच का आयोजन किया गया था जिसमें आईपीएस मंत्री महेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बहुत से लोगों में रोष था कि जनमंच के दौरान उनकी समस्याओं को प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और उन्हें बोलने का मौका ठीक ठंग से नहीं मिल पाया। इस बात को लेकर विपक्ष को भी एक मुद्दा मिल गया। इसी के चलते चंबा मुख्यालय के आशियाना होटल में चंबा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम पर सरकार को घेरा।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने बताया कि पिछले कल जो करियां पंचायत में जनमंच का आयोजन किया गया था उसमे 8 पंचायतों को शामिल किया गया। लेकिन जिस तरह से लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें इस जनमंच के दौरान बोलने का मौका ही नहीं दिया तो आखिर इस तरह के जनमंच करवाने का क्या फायदा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार जनमंच कार्यक्रम की जगह जगह वाहवाही लूट रही है और मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम एक शगुफा ही साबित हो रहा है और जमीनी स्तर पर उससे लोगों का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नैय्यर ने कि कहा मुझे लग रहा है कि इस जनमंच कार्यक्रम का नाम बदलकर सरकारी जनमच रख देना चाहिए और एक मंच जिसमें सिर्फ बीजेपी के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और बाकी लोगों दरकिनार किया जाएगा। उन्होंने कहा इस तरह से बीजेपी सरकार जुमलों की सरकार बन के रह गई है। कांग्रेस के कार्यकाल में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाया जाता था प्रशासन जनता के द्वारा वही कार्यक्रम का नाम बदलकर उन्होंने जनमंच रखा है। लेकिन जिस तरह से लोगों की समस्याओं को वहां नहीं सुना जा रहा है उसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि सरकार हर तरह से फेल हो चुकी है। जिला अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने बताया कि जब आपने लोगों की समस्याओं को सुनना ही नहीं है तो इस कार्यक्रम के आयोजन करने का क्या फायदा।

नीरज नय्यर ने बताया की यह जनमंच के द्वारा ड्रामा ही पेश किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में बहुत विकास के कार्य करवा चुकी है लेकिन उन्होंने बीजेपी की तरह वाह वाही लूटने की कोशिश नहीं की। नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए कहा कि 7 तारीख को कांगड़ा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आ रहे हैं और वहां एक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें चंबा जिला से भी लोग बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए वहां पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि चंबा जिला का मौसम खराब है इसलिए लोगों को काफी दिक्कत होगी लेकिन कोशिश करेंगे कि कम से कम सात हजार कार्यकर्ता वहां कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे अगर मौसम ने साथ दिया तो उससे भी ज्यादा संख्या में लोग वहां पहुंच सकते हैं।