पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल के व्यापारियों ने पाक से रिश्ते तोड़ लिए हैं। सोलन जिला से टमाटर, सिरमौर जिला से अदरक, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा से कत्था की फसल को पाकिस्तान नहीं भेजा जा रहा है। हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र लाहौल घाटी में उत्पादित बीज आलू को अब कभी भी पाकिस्तान को निर्यात नहीं किया जाएगा।
व्यापारियों का कहना है पाक आतंक को बढ़ावा देकर हमारे जवानों पर हमले करवा रहा हैं ऐसे में पाक के साथ व्यापारिक रिश्ते तोड़ लेना ही बेहतर है।
इसी बीच लाहौल पोटेटो सोसायटी (LPS) ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर आलू भेजने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। जनजातीय क्षेत्र के किसान आलू की भारी पैदावार कर देश के विभिन्न राज्यों को भेजते हैं।
दी लाहौल आलू उत्पादक संघ (LPS) के चेयरमैन कमल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की मांग पर नेफेड के माध्यम से बीज का आलू पाकिस्तान को निर्यात किया जाता रहा है। लेकिन अब सोसायटी ने पाकिस्तान के आलू निर्यात पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है।