Follow Us:

शिमला: कोटखाई में आग का तांडव, 7 घर और 1 सामुदायिक भवन जलकर राख

पी. चंद, शिमला |

शिमला के कोटखाई में क्यारी क्षेत्र के कोटी गांव में बीती रात आग ने खूब तांडव मचाया। जहां आगजनी से सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया। आगजनी की ये घटना देर रात करीब 2:30 बजे पेश आई है। इस घटना में करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आगजनी की इस घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार जिन घरों में आग ने तांडव मचाया है ये घर पूर्व प्रधान मदन सिंह, राजेंद्र राजटा, रमेश, निशांत, भोपिंदर, वीरेंदर मैहता, राधो देवी गंगटा के बताए जा रहे हैं। जो कि गांव कोटी तहसील कोटखाई के रहने वाले हैं। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव कार्य जारी है। आग पर काबू कर लिया गया गया है। उधर प्रशासन की तरफ से अभी कोटखाई के नायब तहसीलदार मोके पर पहुंच चुके हैं।