आने वाले दिनों में आपके हाथ में 20 रुपये का सिक्का होगा। यह सिक्का डिजाइन में अभी चल रहे अन्य सिक्कों से काफी अलग होगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में अलग-अलग मूल्य के नए सिक्कों को जारी किया। वित्त मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। । इन सिक्कों में 1, 2 , 5 और 10 रुपये के अलावा बीस रुपये के नए सिक्के भी शामिल है। इन सिक्कों को पहचानना दृष्टिबाधित लोगों के लिए भी मुमकिन होगा।
वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा। वहीं इस सिक्के के 12 सिरे होंगे। हालांकि सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा। सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होगा। जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और पांच फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होगा। हालांकि अभी तक इसका मानक वजन कितना होगा पता नहीं चल पाया है।