प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के चलते शुक्रवार को प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर 396 पुलिस कर्मियों और अधिकारी ट्रांसफर किए हैं। इनमें 27 इंस्पेक्टर, 108 सब-इंस्पेक्टर और 261 ASI स्तर के पुलिसकर्मी हैं ये सभी तबादले निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर हुए हैं। अहम बात यह है कि ट्रांसफर उन पुलिस वालों के किए गए है, जिन्हें एक ही जिले में डटे हुए तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया था।
DGP मुख्यालय की ओर से जारी ये तबादला आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। महानिदेशक ने साफ किया है कि तबादला आदेश को रद्द करने के लिए किसी भी तरह प्रतिनिधित्व या अनुरोध नहीं माना जाएगा। संबंधित SP तब्दील कर्मियों को जल्द से रिलीव करेंगे।
बता दें कि बीते सप्ताह केंद्रीय चुनाव की टीम ने शिमला में प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों से बैठक की थी। बैठक में कई अहम फैसले हुए थे, साथ ही लंबे समय से एक ही जगह डटे पुलिस कर्मियों को बदलने के भी आयोग ने आदेश दिए थे।