भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बर्फ से ढके इलाके लाहौल स्पीति और उदयपुर से 50 लोगों को एयलिफ्ट किया और उन्हें कुल्लू के भूंतर पहुंचाया। इनमें से 2 लोगों की हालत काफी गंभीर थी, जिन्हें बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही जो बाकी लोग बर्फबारी के चलते वहां रह गए थे औऱ उन्हें सुरक्षित भूंतर लाया गया।
इसके अलावा जो लोग लाहौल स्पीति जाने वाले थे उन्हें भी वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर अपने-अपने स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाया। न्यूज़ ऐजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये काम शुक्रवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया है। याद रहे कि इन दिनों लाहौल स्पीति समेत कई आस-पास के जगहें भारी बर्फबारी के चलते दुनिया से कटी रहती हैं।