शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट के पास कुछ संदिग्ध वस्तु मिली है। जिसके बाद वहां पुलिस जांच के लिए पहुंची। हालांकि, पुलिस की ओर से आए बयान में कहा गया है कि जो संदिग्ध वस्तु थी वह सिर्फ बैटरी ही थी, ऐसे में चिंता करने की बात नहीं है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। संदिग्ध वस्तु की खबर मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा है, जो वहां पूरी जांच करेगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू के बस स्टैंड में खड़ी राज्य परिवहन की बस पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस हमले में 2 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के बाद से ही जम्मू शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बस पर हुए ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस ने बस स्टैंड के पास के पूरे इलाके को घेर लिया। साथ ही शहर में भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई, पुलिस की ओर से आम लोगों को भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए कहा गया था।