8 मार्च यानी आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश में शादियों का भंडार लगा पड़ा है। जानकारों के मुताबिक, आज के दिन प्रदेश में हज़ारों शादियां हो रही हैं। इस बात का अंदाजा आप सड़कों पर दौड़ते वेडिंग कार्स, निजी बसों और पंडितों के जरिये भी लगा सकते हैं। कई रूटों पर चलने वाली निजी बसें दोपहर बाद से अपने रूट से ग़ायब हैं। पूछने पर पता चलता है कि ये बस शादी की किसी बारात के लिए बुक हैं।
वहीं, शादी-विवाह पढ़ने वाले पंडित भी अपने घरों और ठिकानों पर नहीं मिल रहे। सड़कों पर चलते हैं तो कुछ मिनटों बाद कोई फूलों से सज़ी हुई गाड़ी देखने को मिलती है। किसी पड़ोसी, दोस्त, रिश्तादार को पूछो तो वे भी यही कहता सुनाई दे रहा है कि आज शादी है किसी की। ऐसे में एक उदाहरण आप हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे की शादी पर भी ले सकते हैं। उनकी शादी भी आज ही हो रही है और बारात लेकर जयपुर में हैं। इसी बीच आज इंटरनेशनल विमेन्ज़ डे भी है जिसके चलते 8 मार्च का ये दिन और भी ख़ास हो जाता है।