शिमला में आईजीएमसी सुरक्षा कर्मियों ने वेतन ना मिलने पर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को आइजीएमसी में सभी सुरक्षा कर्मियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी और अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी की। आईजीएमसी सेक्युरिटी गार्ड यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने कहा की उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है जिससे उन्हें गुजारा करना मुशिकल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वह जनवरी में एमएस से मिले थे और उन्हें हर महीने 7 तारीख़ तक वेतन देने का आश्वाशन दिया था। बावजूद इसके समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उधर एमएस डॉ जनक राज ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। जिस पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।