चुनाव आयोग ने रविवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा के चुनावों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में अभी इसका एलान किया है । इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू हो और 19 मई को अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 मई को होगी । इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
- आंध्र प्रदेश
- अरूणाचल प्रदेश
- सिक्किम
- उड़ीसा
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के हालात को देखते हुए आयोग ने अभी वहां पर विधानसभा चुनाव नहीं करवाने का फैसला लिया है। जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन है। उम्मीद की जा रही थी कि आम चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होंगे।