रविवार को बाल सुधार गृह हीरा नगर से एक लड़का पारस उम्र 15 साल बाल सुधार हीरानगर से दीवार फांद कर भाग गया। पारस को सोलन पुलिस ने 2 चोरी के केसों में पकड़ा हुआ था जिसे 9 तारीख को बाल सुधार गृह हीरानगर में रखा गया था। इसकी सूचना वहां के कर्मचारियों ने पुलिस चौकी जतोग को दी फिर पुलिस मौके पर पहुंची और पारस की तलाश शुरु की गई।
शिमला जिला में बजरिया सेट द्वारा सभी को इस बारे में सूचना दी गई पुलिस भी तलाश में जुट गई। फिर पुलिस चौकी शायरी से सूचना मिली की पारस को उन्होंने डिटेंड किया है जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी देवी सिंह अपने मुलाजिमों के साथ पुलिस चौकी सायरी पहुंचे और वहां से पारस को अपने साथ लाए उसके बाद उसका मेडिकल डीडीयू अस्पताल में करवाया गया।
पूछताछ के बाद पारस को बाल सुधार गृह हीरा नगर में प्रभारी के हवाले किया गया है। बाकी तफ्तीश पुलिस की जारी है। बाल सुधार गृह हीरानगर में अंडर age लड़कों को रखा जाता है। जिन्होंने कोई अपराध किया हो वहां पर उनकी अपनी सेक्युरिटी है।