Follow Us:

जिला कुल्लू में लोकसभा चुनावों के लिए लगेंगे 544 बूथ: यूनुस

गौरव, कुल्लू |

लोकसभा चुनावों के लिए जिला कुल्लू में 455 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें 477 साधारण, 63 संवेदनशील और 4 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील हैं। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी यूनुस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला में चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रही है और इन मतदान केंद्रों में मतदान करवाने के लिए हालांकि 2176 कर्मचारी तैनात रहेंगे लेकिन चुनावों में रिजर्व पर रखे गए कर्मचारियों को मिलाकर 3500 कर्मचारी चुनावी डयूटी निभाएंगे।

साथ ही उन्होंने चुनावी शैडयूल साझा करते हुए कहा कि सातवें चरण में होने वाले मतदान के चलते जिला कुल्लू में भी चुनावी शैडयूल में 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगी, 29 अप्रैल को नोमिनेशन होगा। जबकि 30 अप्रैल को स्क्रूटनी और 2 मई को नाम बिड्रा किया जा सकेगा। जबकि 19 मई को पोलिंग होगी और 23 को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए जिला कुल्लू के कुल्लू, मनाली, बंजार और आनी खण्डों के मतों की गिनती कुल्लू महाविद्यालय में होगी जिसके लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है।