Follow Us:

बिलासपुर में जमकर बरसे मेघ, गर्मियों के महीने में हो रहा सर्दी का एहसास

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर फिर से बरसे मेघ तेज बरसात तेज तूफान के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिस कारण ज्यादातर दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। तेज हवाओं के कारण दुकानदारों का सामान उड़ता रहा। हालांकि मार्च महीने में जहां पर गर्मियां शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार स्थानीय लोग श्रद्धालु और दुकानदार अंगीठी जलाकर आग सेंक रहे हैं।

वहीं, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ठंडी और तेज हवा के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।  हालांकि, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगर दो-तीन दिन और बारिश हुई तो इलाके में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।

पंजाब हरियाणा दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि ठंड के मौसम में मां के दरबार में दर्शनों में दिक्कत जरूर हुई लेकिन मौसम का लुफ्त भी खूब उठाया।