Follow Us:

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को जारी किया 599 रुपये का नया प्लान, जानें क्या है खास

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को लुभाने के लिए 599 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान को पेश किया है। इस प्लान में वैलिडिटी एक्सटेंशन का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। बीएसएनएल के नए 599 रुपये वाले प्लान की बात विस्तार से करें तो ये एक वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान है।

BSNL के किसी भी प्रीपेड प्लान को ग्राहक इस प्लान के जरिए अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों तक आगे बढ़ा सकते हैं। यानी ग्राहक इस प्लान की मदद से बीएसएनएल के ग्राहक अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी इसके जरिए 6 महीने तक आगे बढ़ा सकते हैं।

इस अवधि के दौरान ग्राहकों को फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलेंगे। हालांकि ये कॉल्स दिल्ली और मुंबई सर्किल में नहीं किए जा सकेंगे। क्योंकि यहां बीएसएनएल अपनी सेवाएं नहीं देता है। अगर आप बीएसएनएल का कोई भी प्लान यूज कर रहे हैं और अपने प्लान की वैलिडिटी को अपडेट करना चाहते हैं तो 599 रुपये वाले नए प्लान से रिचार्ज करें और 180 दिनों तक वैलिडिटी को बढ़ा लें। ये प्लान फिलहाल आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उपलब्ध कराया गया है।