जिलाधीश विवेक भाटिया ने बिलासपुर में स्थित बचत भवन में जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 414 मतदान केंद्रों में 3 लाख 2 हजार 563 मतदाता अपने मत का 19 मई को प्रयोग करेंगें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नियमानुसार हर प्रकार की तैयारियां चुनावों के मध्य नजर रखते हुए पूरी कर ली हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त पूरे शहर से सरकार के द्वारा अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग और पोस्टर हटा दिए गए हैं। जहां कहीं शेष बचे हैं उन्हें भी हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने का अगर उम्मीदवार या कार्यकर्ता प्रलोभन देते पकड़े गए तो निर्वाचन आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और भ्रष्टाचार रहित बनाने की दृष्टी से चुनाव आयोग को सूचित कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।