नैना देवी नगर परिषद ने वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियों का गठन किया है। नगर परिषद श्री नैना देवी के सभी 7 वार्डों में स्वच्छता समितियों का गठन वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में बैठक बुलाकर किया गया है। इसमें प्रत्येक समिति में 11 से 15 सदस्य हैं जिनमें सदस्यों में वार्ड पार्षद, कार्यकारी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सफाई निरीक्षक, व्यापार मंडल के सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, महिला मंडल के सदस्य, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी, स्कूल छात्र संस्था में बुद्धिजीवी लोगों को शामिल किया गया है।
इस समिति का गठन एमएसडब्ल्यू 2016 को पूर्ण रूप से लागू करने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है। यह समिति शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में अपना योगदान देगी और नगर परिषद में श्री नैना देवी के पावन शहर में स्वच्छता वातावरण प्रस्तुत करेगी।
वार्ड नंबर 2 के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में श्री नैना देवी के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा कुंवर महेंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद नरेश और कर्मचारी उपस्थित रहे।