Follow Us:

भारत-ऑस्ट्रेलिा के बीच निर्णायक मुकाबला आज, 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का आज अंतिम और निर्णायक मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। 5 मैचों की इस सीरजी में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर चल रही हैं। वनडे सीरीज में भले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 मैच जीते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जिन मैचों में हारी, उनमें भी वह जीत के काफी करीब पहुंची थी। उन मैचों मे अंतिम पलों में जीत उसके हाथ से निकल गई।

मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में एश्टन टर्नर की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य को भी हासिल कर सीरीज में बराबर कर ली। टर्नर ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज में हैदराबाद में ही वनडे में पदार्पण किया था। घरेलू क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर मशहूर टर्नर ने भारतीय टीम के लिए नई चिंता खड़ी कर दी है।

इस सीरीज को भारतीय टीम की विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा। इस 'तैयारी' सीरीज में भी भारत के सामने कई समस्या सामने आई हैं जिन्हें इंग्लैंड जाने से पहले निपटाना उसके लिए जरूरी होगा। चौथे वनडे में भारत का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण विशाल लक्ष्य को भी बचा नहीं पाया। तीसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने 300 से बड़ा स्कोर बनाया था। ऐसे में पांचवें वनडे में भी कोहली के सामने यह चिंता जरूर होगी कि उनके गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाएं।

यह मैच भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ा मैच बन गया है जहां उन्हें अपनी विशेषता को दोबारा हासिल करना होगा। कोहली ने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया था जो 10 ओवरों में 80 रन खा गए थे। इस मैच में कोहली उन्हें बनाए रखते हैं या फिर रवींद्र जडेजा वापस आते हैं, यह देखना होगा। गेंदबाजी के अलावा भारत की बल्लेबाजी भी दिक्कत में रही है। विराट कोहली को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सका है। हालांकि शिखर धवन ने जरूर बीते मैच में शतक जमाया था। रोहित ने भी 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन यह दोनों निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं टीम का मध्यक्रम बिना महेंद्र सिंह धोनी के कमजोर लग रहा है।