नाहन के उपमंडल राजगढ़ के गिरिपुल के पास पुलिस ने 40 क्विंटल ब्रह्मी जड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ पुलिस ने गिरिपुल के वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर जांच की गई, तो ट्रक से 40 क्विंटल के 107 बैग ब्रह्मी जड़ी के बरामद किए गए। ब्राह्मी की कीमत तीन लाख रुपये के करीब आंकी गई है। आरोपियों की पहचान दुर्गा सिंह निवासी सरी, अरविंद सिंह निवासी चौलंटी, नरेंद्र ठाकुर निवासी सोलन, लायकराम निवासी चौपाल के रूप में हुई है।
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 40 क्विंटल ब्रह्मी जड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 379 व इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 41 और 42 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।