Follow Us:

शिमला: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में मंथन शुरू

पी. चंद, शिमला |

लोकसभा चुनावों की रणभेरी बजने के बाद से बीजेपी- कांग्रेस दोंनो ही दलों ने कमर कस ली है। बैठकों का दौर जारी है। शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि बैठक में बीजेपी जनप्रतिनिधियों की ड्यूटी तय की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी चारों सीटों पर काबिज़ है। इस लय को बरकरार रखने के लिए बीजेपी तैयार है और फिर से चारों सीटें जीतेगी।

मंडी से सुखराम परिवार के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी कोई नाराज़गी नहीं है न ही अभी नाराज़गी की कोई बात होनी चाहिए। सुखराम से अभी तक उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए टिकट के चाहवानों की लंबी फेरहिस्त है। लेकिन टिकट पर अंतिम निर्णय आलाकमान करेगा। क्योंकि परलीमेंट्री बोर्ड टिकट तय करता है।

यहां गौर रहे ही दिल्ली में आज बीजेपी की परलीमेंट्री बोर्ड की बैठक है जिसमें 180 सीटों की घोषणा की बात सामने आ रही है। हिमाचल में हालांकि चुनाव अंतिम चरण में है फ़िर भी उम्मीद की जा रही है कि आज कुछ निर्णय हो सकता है।