बेशक हिमाचल में चुनाव को अभी दो माह का समय है लेकिन प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है। ऊना में सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों को सौंप दिया गया है । ऊना जिला को आईईबीपी की एक सैक्शन मिली है जिसने ऊना पहुंच कर अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों के साथ-साथ जिला की सीमाओं पर चौकसी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ऊना जिला मे अब रोजाना दिन रात की पेट्रोलिंग बढ़ जायगी।
अब जिला मे पेरामिल्ट्री फोर्स असमाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। इसके लिए ऊना में पैरामिल्ट्री फ़ोर्स का एक सेक्शन पहुंच गया है। पैरामिल्ट्री फोर्स के यह सदस्य जिला भर मे पेट्रोलिंग करेंगे। ताकि आपराधिक गतिविधियों के साथ साथ शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नकेल कसेंगे। पैरामिलिट्री फोर्स जिला के अति संवेदनशील बूथों पर भी कड़ी नजर रखेगी। कोई भी घटना होने पर इस टीम के सदस्य तुरन्त मौका पर पहुंच कर कार्यवाही करेंगे।
ऊना में पैरामिल्ट्री फ़ोर्स के ऊना पहुंचने पर डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पैरामिल्ट्री फोर्स सदस्यों को उचित निर्देश दिए। अशोक वर्मा ने कहा कि पूरी टीम चुनाव में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएगी।