Follow Us:

जिला बिलासपुर की अपराजिता ने प्रशासनिक सर्विस-2017 की परीक्षा में किया टॉप

सुनील ठाकुर |

बिलासपुर की मेधावी अपराजिता ने सोमवार को घोषित हुए हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सर्विस-2017 के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। अपराजिता बिलासपुर के गांव भंजवाणी डाकघर औहर की स्थायी निवासी हैं। अपराजिता के पिता राकेश चंदेल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं जबकि माता मीना चंदेल हमीरपुर अस्पताल में वार्ड सिस्टर के पद पर कार्यरत हैं।

अपराजिता वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय में मीनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में सेक्शन आफिसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं अपराजिता चंदेल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने मामा चंडीगढ़ प्रशासन के अधिशासी अभियंता राकेश चौहान और दूसरे मामा एमडी डॉ. नरेश चौहान, अपने दादा माधोराम चंदेल और डीएवी बिलासपुर के पूर्व प्रधानाचार्य के पार्थिपन को दिया है। जिन्होंने बाल्यकाल से ही उसका उत्साहवर्धन किया। अपराजिता के अनुसार इन्हीं लोगों की प्रेरणा से आज वे इस उपलब्धि को हासिल कर पाई हैं।