हिमाचल पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत जिला कांगड़ा के शाहपुर कालेज के पास पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छतड़ी कालेज के पास एक व्यक्ति से 115 ग्राम 34 मिलि ग्राम चरस बरामद की है। एएसपी आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करनैल सिंह निवासी कैरी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि शाहपुर कालेज के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुछ स्कूल और इंजीनियरिंग कालेज भी है। नशा माफिया यहां लंबे समय से सक्रिय है। पुलिस इससे पहले भी यहां कई लोगों से चरस बरामद कर चुकी है। पिछले दिनों शाहपुर नशा को लेकर काफी चर्चा में रहा है। पुलिस प्रीतमनगर स्थित बंगाली कालोनी में दो बार छापामारी भी कर चुकी है। पुलिस शाहपुर पर विशेष नजर बनाए हुए है।