सुंदरनगर का राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च तक आयोजित किया जायेगा जिस में संस्कृतिक संध्याओं के साथ कई खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिस के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। मेले का आगाज और समापन पंजाबी कलाकारों के धमाल के साथ होगा। 22 मार्च को पंजाबी कलाकार दिलप्रीत ढिल्लों और 28 मार्च को पंजाबी कलाकार कुलविंदर बिल्ला अपनी गानों की प्रस्तुति दे कर दर्शकों का मनोरजन करेंगे।
एसडीएम सुंदरनगर एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पंजाबी कलाकार दिलप्रीत ढिल्लों 5 लाख 26 हजार और पंजाबी कलाकार कुलविंदर बिल्ला 5 लाख 75 के साथ अग्रेजी वाली मेडम, टाइम टेवल, सेम टेम सेम जगह, प्लाजो सहित दर्शको को ठुमके लगवाएंगे। वहीं, पंजाबी कलाकार दिलप्रीत ढिल्लों सिरफिरी सहेली, सरपंची, गरडीबाज सहित कई अन्य गाने प्रस्तुत करेगे।
23 मार्च की शाम शहिदों के नाम और 24-25 मार्च की शाम हिमाचली कलाकारों के साथ स्थानीय स्कूल और कॉलेज के नाम रहेगी। और कई खेल कूद प्रतियोगिताओ के साथ डॉग शो, पशु प्रदर्शनी, बेबी शो, क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ दंगल भी आयोजित किया जायेगा।