जिला कुल्लू के थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब बरामद की है। शराब के ब्रांड से पता चल रहा है कि शराब किसी दूसरे राज्य से अवैध तरीके से लाई जा रही है। यह भी कहा जा सकता है कि कुल्लू में ही कोई शराब का अवैध कारोबार कर रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जब सब इंस्पैक्टर विजय कुमार पुलिस टीम के साथ सुबह करीब 6 बजे हाथीथान में नाके पर मौजूद थे तो उसी दौरान एक टैम्पो (HP 65-T 9182) आया जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका। जांच के दौरान टैम्पो में शराब की पेटियां पाई गईं। पुलिस ने जब चालक से शराब का परमिट मांगा तो वह कोई कागज नहीं दिया पाया गया।
गाड़ी में तलाशी के दौरान 156 बोतलें देसी शराब की पाई गईं। पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की पुष्टि ASP निश्चिंत सिंह नेगी ने की है।